पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई बर्बर तथा 'अमानवीय',भारतीय सेना माकूल जवाब देगी : जेटली

नई दिल्ली ! रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना को 'बर्बर' तथा 'अमानवीय';

Update: 2017-05-01 22:02 GMT

नई दिल्ली !   रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में शहीद हुए दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने की घटना को 'बर्बर' तथा 'अमानवीय' कृत्य करार दिया और कहा कि भारतीय सेना माकूल कार्रवाई करेगी। जेटली ने पाकिस्तान का नाम नहीं लिया, लेकिन कहा कि इस घटना को 'पड़ोसी मुल्क' ने अंजाम दिया है और कहा कि भारत सरकार इसकी घोर निंदा करती है।

रक्षा मंत्री ने कहा, "जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करना बर्बर कृत्य की पराकाष्ठा है। भारत सरकार इस अमानवीय कृत्य की घोर निंदा करती है। पूरे देश को सशस्त्र बल पर भरोसा है, जो इसका माकूल जवाब देगा। उनका (दोनों जवानों का) बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।"

इस कृत्य को निंदनीय करार देते हुए जेटली ने कहा कि इस तरह के हमले युद्ध के दौरान भी नहीं किए जाते।

भारतीय सेना ने सोमवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तानी सेना द्वारा बिना किसी उकसावे के की गई गोलाबारी में दो भारतीय जवान शहीद हो गए, जिसके बाद उन्होंने दोनों के शव को क्षत-विक्षत कर दिया।

जेटली ने कहा कि घटना कृष्णा घाटी सेक्टर में घटी।

Tags:    

Similar News