भाजपा-अकाली दल मिलकर लड़ेगी विधानसभा उपचुनाव

नई दिल्ली ! दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कांगे्रस, भाजपा और आम आदमी पार्टी सहित कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने अपने परचे दाखिल किए हैं।;

Update: 2017-03-22 05:27 GMT

नई दिल्ली !   दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए कांगे्रस, भाजपा और आम आदमी पार्टी सहित कुल 14 उम्मीदवारों ने अपने अपने परचे दाखिल किए हैं। तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों ने अपने अपने नामांकन दाखिल करने के बाद जीत का भरोसा भी जताया। बता दें कि आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर नौ अप्रैल को उपचुनाव हो रहे हैं।  प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी की मौजूदगी में अकाली दल के सरदार एमएस सिरसा ने अकाली दल-भाजपा के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। पूर्व विधायक और अकाली दल नेता एमएस सिरसा ने दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में दिल्ली विधानसभा के उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है, जिसके बाद सिरसा कमल चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सिरसा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता उनकी जीत को सुनिश्चित करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे। हालांकि यह एक ही विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव है, लेकिन सिरसा की जीत अरविंद केजरीवाल सरकार के दो वर्षों के कुशासन के विरूद्ध दिल्ली की जनता की अप्रसन्नता के जनादेश के रूप में काम करेगी। केजरीवाल की पार्टी के विरूद्ध जनता के बीच पनप रहे आक्रोश को देखते हुए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अपनी जमानत भी बचनी मुश्किल लगती है।

Tags:    

Similar News