नए कृषि कानून सिर्फ किसानों को नहीं बल्कि गरीबों को भी कर देंगे बर्बाद: किरण चौधरी

हरियाणा में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज आरोप लगाया कि कहा कि केंद्र सरकार के लाए गए तीन कृषि कानूनों से न केवल देश का किसान प्रभावित होगा बल्कि ये कानून गरीबों व आम आदमी को भी भुखमरी के कगार पर ला देंगे;

Update: 2020-12-18 18:33 GMT

भिवानी। हरियाणा में पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने आज आरोप लगाया कि कहा कि केंद्र सरकार के लाए गए तीन कृषि कानूनों से न केवल देश का किसान प्रभावित होगा बल्कि ये कानून गरीबों व आम आदमी को भी भुखमरी के कगार पर ला देंगे।

उन्होंने आरोप लगाया कि कि केंद्र सरकार बड़े कारपोरेट घरानों के दबाव में यह कानून किसानों व आम जनता पर थोप रही है और दावा किया कि देश का किसान व जनता केंद्र सरकार के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसानों का आंदोलन केवल उनका आंदोलन नहीं है बल्कि किसान देश के गरीबों, मजदूरों, आम जनता व छोटे व्यापारियों की आवाज बनकर उभरे हैं।

Tags:    

Similar News