हरिद्वार में मोदी का स्वच्छ भारत अभियान दिखा बेअसर 

सफाई अभियान सिर्फ मीडिया के कैमरों तक सिमट कर रहे गए;

Update: 2018-11-26 15:44 GMT

हरिद्वार । उत्तराखंड के हरिद्वार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से चलाया गया स्वच्छता अभियान की गति धीमी पड़ती दिखाई दे रही है। केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार आने के बाद कुछ लोगों ने पहले तो सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया, लेकिन अब यह अभियान सिर्फ कागजों में ही नजर आ रहा है धरातल पर कोई कार्य होता नजर नहीं आ रहा।
 
सूत्रों के अनुसार केन्द्र में भाजपा की सरकार आने के बाद स्वच्छ भारत के मिशन को लेकर सभी राजनितिक दलों एवं कई सामाजिक संस्थाओं ने सड़कों पर उतरकर हाथों में झाड़ू पकड़कर इस मुहिम को आगे बढ़ाने का काम किया लेकिन धीरे धीरे समय बीतने के साथ स्वच्छता अभियान की गति धीमी पड़ती जा रही है।

शहर में सफाई अभियान को लेकर कई जगह जन जागरूकता का कार्यक्रम किए गए, लेकिन यह सफाई अभियान सिर्फ मीडिया के कैमरों तक सिमट कर रहे गए। हरिद्वार में लाखों करोड़ों श्रद्वालुओं की आस्था का केन्द्र हर की पौडी पर तमाम कूड़े देखे जा सकते है लेकिन अब सफाई को लेकर ना तो कोई राजनैतिक दल सामने दिखाई पड़ रहा है और ना ही प्रशासन इस पर गंभीरता दिखा रहा है।

पीपीपी मोड की एक कंपनी के साथ नए पार्टनर जुड़ने के बाद कंपनी की स्थिति खराब हो गई है। नगर निगम प्रशासन अब इसको हटाने का रास्ता देख रहा है, कंपनी की ढेड़ करोड़ रुपये की बैंक की गांरटी नगर निगम के पास है निगम को अनुबंध समाप्त करने के बाद डेढ़ करोड़ रुपये वापस लौटाने होगे। कंपनी द्वारा शहर भर से कूड़ा ना उठाने पर यह निगम पर भारी पड़ रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News