नेटफ्लिक्स कर रहा तीन नए भारतीय शो पर काम 

अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स अपने तीन नए ओरिजनल वेब सीरीज 'लीला', 'गुल' और 'क्रोकोडाइल' के साथ भारत में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए तैयार है;

Update: 2018-02-23 18:13 GMT

नई दिल्ली।  अमेरिकी वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस नेटफ्लिक्स अपने तीन नए ओरिजनल वेब सीरीज 'लीला', 'गुल' और 'क्रोकोडाइल' के साथ भारत में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए तैयार है। नेटफ्लिक्स ने शुक्रवार को तीनों सीरीज की घोषणा की। 

नेटफ्लिक्स के इंटरनेशनल ओरिजनल सीरीज के उपाध्यक्ष एरिक बरमैक ने एक बयान में कहा, "हमें भारत में ओरिजनल कंटेंट में निवेश करना जारी रखने पर गर्व है। पारलौकिक से लेकर डरावनी कहानियों वाली ये तीनों सीरीज इस जबरदस्त विविधता को दर्शाती है कि भारतीय कहानियां वैश्विक दर्शकों के लिए भी है।" 

बरमैक ने कहा कि इन कहानियों को बनाने के लिए हम दुनिया के सबसे प्रतिभाशाली लेखकों और निर्माताओं के साथ काम करने के लिए रोमांचित है। 
 

Tags:    

Similar News