महमूद अब्बास के भाषण को यहूदी विरोधी बताकर नेतन्याहू ने की निंदा

 इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के भाषण को यहूदी विरोधी मानकर उसकी निंदा की;

Update: 2018-05-03 17:14 GMT

जेरुसलम।  इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के भाषण को यहूदी विरोधी मानकर उसकी निंदा की।

     

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, रामल्ला में सोमवार को भाषण के दौरान फिलिस्तीनी नेता ने बयान में कहा था कि यूरोप में यहूदियों का उत्पीड़न सामाजिक और आर्थिक मुद्दों का नतीजा था, उसके पीछे धार्मिक कारणों का दोष नहीं दिया जा सकता। इस बयान पर नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी नेता की निंदा की।

नेतन्याहू ने कहा, "अत्यंत अज्ञानता और बेशर्मी से उन्होंने दावा किया कि यूरोप में रहने वाले यहूदियों का उत्पीड़न और हत्या उनके यहूदी होने की वजह से नहीं बल्कि ब्याज पर कर्ज देने के वजह से की गई।"

अब्बास ने दावा किया था कि यूरोप और जर्मनी में यहूदियों का व्यापक उत्पीड़न उनके धार्मिक विश्वास के कारण नहीं बल्कि साहूकारी करने वाले यहूदियों के कारण हुआ, जो बहुत ही अधिक ब्याज वसूला करते थे। 

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने कहा कि उनके दावे का पक्का सबूत यह है कि अरब देशों में यहूदियों का उत्पीड़न नहीं हुआ था। 

नेतन्याहू ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से 'अब्बास के यहूदी विरोधी बयान' की निंदा करने की अपील की है।

Full View

Tags:    

Similar News