इंडोनेशिया में महसूस किये गए भूकंप के तेज झटके,सुनामी की चेतावनी नहीं

इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ बरात में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये

Update: 2018-12-28 12:28 GMT

जकार्ता । इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ बरात में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये, हालांकि सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है। 

मौसम एवं भूभौतिकी एजेंसी के अधिकारी मोहम्मद फादिला ने बताया कि भारतीय समयानुसार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गयी। भूकंप का केंद्र दक्षिण पूर्वी मानोकवारी में सतह से 26 किलोमीटर नीचे था। उन्होंने बताया कि अब तक सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है। 

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपाे पूर्वो नुग्रोहो ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप के झटकों के कारण लोग दहशत में आ गये और अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये। भूकंप के झटके लगभग पांच मिनट तक महसूस किये गये1

Tags:    

Similar News