नेपाली राष्ट्रपति ने दी कोविंद को बधाई
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-21 16:03 GMT
काठमांडू। नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी और प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।
विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, भंडारी और देउबा ने गुरुवार को जारी अपने संदेश में दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करने के लिए आगामी दिनों में कोविंद के साथ मिलकर काम करने की इच्छा व्यक्त की है।
मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का पांच वर्षीय कार्यकाल समाप्त होने के बाद कोविंद 25 जुलाई को पदभार ग्रहण करेंगे।