नेपाल सरकार ने तेल कंपनी एनओसी प्रमुख को किया बर्खास्त

 नेपाल तेल कंपनी (एनओसी) के प्रमुख गोपाल बहादुर खड़का को भूमि अधिग्रहण सौदों तथा अन्य विवादों के चलते नेपाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है;

Update: 2017-09-18 18:28 GMT

काठमांडू।  नेपाल तेल कंपनी (एनओसी) के प्रमुख गोपाल बहादुर खड़का को भूमि अधिग्रहण सौदों तथा अन्य विवादों के चलते नेपाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया है।

समाचार पत्र काठमांडू पोस्ट ने आज बताया कि मंत्रिमंडल की आज हुई बैठक में खड़का को हटाने का निर्णय लिया। उन पर कंपनी के इस्तेमाल के लिए खरीदे गए भूखंडों में वित्तीय अनियमितता का आरोप था। 

संचार मंत्री मोहन बहादुर बासनेत ने बताया कि खड़का को बर्खास्त करने का फैसला विभिन्न संसदीय समितियों की सिफारिश पर लिया गया है। उन पर देश में चार स्थानों में खरीदे गए भूखंडों में करोड़ों रूपए की अनियमतता का आरोप है।
 

Tags:    

Similar News