नेपाल: लिवांग से नयी दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा आज से शुरू
नेपाल के रोलपा जिला मुख्यालय के लिवांग से नयी दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा आज से शुरू हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-16 18:04 GMT
काठमांडू। नेपाल के रोलपा जिला मुख्यालय के लिवांग से नयी दिल्ली के लिए सीधी बस सेवा आज से शुरू हो गयी। इस बस सेवा से रोलपा के लोगों को नयी दिल्ली जाने में आसानी होगी। यह बस सेवा प्रत्येक बुधवार उपलब्ध होगी।
दिल्ली जाने वाली बस वाया रोलपा, लिवांग, पीयूथान, भालुवांग और नेपालगंज होते हुए जाएगी। हिमालयन टाइम्स में आज लिवांग से प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि द रोलपा ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड यह बस सेवा शुरू की है।
कंपनी ने बताया कि सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को नयी दिल्ली से रोलपा के लिए यह बस सेवा उपलब्ध रहेगी। इससे पहले, इस कंपनी ने काठमांडू, नेपालगंज और डांग सहित अन्य शहरों से नयी दिल्ली के लिए दिन और रात कोच बस सेवा शुरू की थी। कंपनी ने जिले में पहली बार ऑनलाइन टिकट प्रणाली भी शुरू की है।