नेपाल सेना का हेलिकॉप्टर मुक्तिनाथ के पास क्रैश,दोनों पायलट की मौत
नेपाल सेना का हेलिकॉप्टर आज सुबह मुक्तिनाथ के पास क्रैश हो गया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2018-05-16 12:18 GMT
नई दिल्ली । नेपाल सेना का हेलिकॉप्टर आज सुबह मुक्तिनाथ के पास क्रैश हो गया । सूत्रो के अनुसार हेलिकॉप्टर के दोनों पायलट इस हादसे में मारे गए हैं।
नेपाल के गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि मुक्तिनाथ में दुर्घटनाग्रस्त कार्गो हेलीकॉप्टर मकालू एयर का था । और दुर्घटना में दोनों पायलट मारे गए ।
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के उप महानिदेशक राजन पोखरेल ने काठमांडू पोस्ट से बातचीत में कहा कि पायलट किरण भट्टाराई और सह-पायलट आदित्य नेपाली की इस दुर्घटना में मौत हो गई है।
क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर सिंगल इंजन का सेसन 208बी मॉडल था, जिसने सुरखेत के हुमला हेडक्वार्टर से उड़ान भरी थी। इसे सुबह सात बजे सिमिकोट पहुंचना था। मकालु एयर सर्विसेस का यह हेलिकॉप्टर कार्गो और पैसेंजर सर्विस के लिए उपयोग किया जाता था।