नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने सीआईएसएफ के साथ सुरक्षा पहलू पर चर्चा की

नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर ट्रेनिंग और सुरक्षा पहलू के बारे में विस्तार से चर्चा की;

Update: 2019-10-18 00:57 GMT

नई दिल्ली। नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को यहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के मुख्यालय में अधिकारियों से मुलाकात कर ट्रेनिंग और सुरक्षा पहलू के बारे में विस्तार से चर्चा की।

उप महानिरीक्षक प्रबीन श्रेष्ठ के नेतृत्व में नेपाल सशस्त्र पुलिस बल के 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने संयुक्त रुप से अभ्यास, प्रबंधन प्रणाली, अंतर एजेंसी समन्वय, प्रशिक्षण, कौशल उन्नयन, आतंकवाद, सार्वजनिक व्यवहार और सीआईएसएफ के साथ विदेश में तैनाती पर आपसी सहयोग पर चर्चा की।

सीआईएसएफ के अतिरिक्त महानिदेशक आलोक कुमार ने अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग करने की इच्छा जाहिर की।

सीआईएसएफ ने बयान जारी कर कहा कि नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल ने उपयोगी जानकारी साझा करने के लिए आभार व्यक्त किया और देश की महत्वपूर्ण और संवेदनशील बुनियादी सुविधाओं की रक्षा में सीआईएसएफ द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना की।

Full View

Tags:    

Similar News