कांग्रेस में न तो नीति न नियत न नेता : रमन
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी में न तो नीति है न विकास कार्य करने की नियत;
राजनांदगांव। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी में न तो नीति है न विकास कार्य करने की नियत है और न ही कोई सर्वमान्य जननेता है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 60 सालों से गरीबी हटाओ का केवल नारा दे रही है इतने वर्षाे में देश से गरीबी तो नहीं हटी, लेकिन कांग्रेस नेता गरीब से अमीर जरूर हो गये।
छत्तीसगढ़ जैसे शांतप्रिय राज्य में विपक्ष ने राजनीतिक गिरावट की सारे हदे पार कर दी है, इसलिए यहां कांग्रेस का कोई जनाधार नहीं है इसके विपरीत आप स्वयं राज्य निर्माण के बाद 3 वर्षाे का कांग्रेस का कार्यकाल एवं भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्षाे के कार्यकाल में अंतर आप स्वयं देख सकते है मुझे यह बताने की आवश्यकता नहीं है।
डॉ. सिंह डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतिम छोर ग्राम मुढ़ीपार में आयोजित एक जनसभा सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्याे के आधार पर प्रदेश छत्तीसगढ़ से पलायन करने वालों की संख्या अब समाप्त हो चुकी है, जहां तक डोंगरगढ़ विधानसभा के विकास का सवाल है तो क्षेत्रीय ग्रामीण जनता की बहु प्रतिक्षित मांग प्रधान पाठ बैराज 79 करोड़ की लागत से बनकर जनहित में लोकार्पित भी हो गया है।
सरकार ने अपने वायदे के अनुरूप भूमिपूजन भी किया और उसका लोकार्पण भी किया। उन्होंने साफतौर पर कहा कि आपने पिछले कार्यकाल में सरोजनी बंजारे को अपना प्रतिनिधि चुना था विधानसभा में उन्हें उत्कृष्ट विधायक का सम्मान मिला। यह सब मां बम्लेश्वरी देवी के आर्शीवाद से संभव हो सका। इस चुनाव में भी उन्हें बहन, बेटी समझकर अपना आर्शीवाद दीजिये। क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने मैं जिम्मेदारी स्वयं लेता । प्रत्याशी सरोजनी बंजारे ने कहा कि इस क्षेत्र में विकास कार्याे को घर-घर तक पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार संकल्पित है। यदि उनके कार्यकाल में कोई भूलचूक हो भी गयी हो तो उन्हें अपने परिवार का एक सदस्य समझकर क्षमा करना।