नेहा कक्कड़ और बादशाह देंगे किड्स रियलिटी शो में प्रस्तुति
गायिका नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस इंडिया किड्स' की आगामी कड़ी में प्रस्तुति देंगे;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-28 17:14 GMT
मुंबई। गायिका नेहा कक्कड़ और रैपर बादशाह बच्चों के सिंगिंग रियलिटी शो 'द वॉयस इंडिया किड्स' की आगामी कड़ी में प्रस्तुति देंगे। बादशाह 'डीजे वाले बाबू' और 'मर्सी' जैसे गीत गाएंगे।
उन्होंने कहा, "मैं 'द वॉयस इंडिया किड्स' का हिस्सा बनने के लिए बेताब हूं। इन बच्चों में प्रतिभा अद्भुत है। जब कोच की बात आती है तो मैं इस बात पर टिप्पणी नहीं कर सकती कि वे उद्योग में इतने समय तक हैं, वे अद्भुत हैं।"
एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले शो में हिमेश रेशमिया, शान, पापोन और पलख मुच्छल कोच की भूमिका में हैं।