कोरोनो के कारण नीट और जेईई मेन की परीक्षा स्थगित

कोरोना वायरस के कारण तीन मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा स्थगित हो गई है;

Update: 2020-03-28 00:27 GMT

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण तीन मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की परीक्षा स्थगित हो गई है।

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने इस बात की जानकारी शुक्रवार को ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2020 जो तीन मई को आयोजित होने वाली थी, अब इसे मई के अंतिम सप्ताह तक स्थगित कर दिया गया है।” साथ ही उन्होंने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन की परीक्षा भी उसी समय आयोजित होगी।

उल्लेखनीय है कि नीट की परीक्षा आज एडमिट डार्ड मिलने वाले थे, लेकिन अब 15 अप्रैल के बाद मिलेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News