नीरज शेखर राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित

लखनऊ| भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नीरज शेखर सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

Update: 2019-08-19 22:42 GMT

लखनऊ| भाजपा के प्रत्याशी नीरज शेखर सोमवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए।

चुनाव अधिकारी एवं विशेष सचिव बृजभूषण दुबे ने सोमवार को नाम वापसी की समयसीमा समाप्त होने के बाद नीरज शेखर को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया।

नीरज शेखर का निर्विरोध निर्वाचन पहले से तय था, क्योंकि उनके अलावा किसी और ने नामांकन दाखिल नहीं किया था। पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन पत्र की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई थी और आज नाम वापसी का अंतिम दिन था।

यह समयसीमा समाप्त होने के बाद शेखर के नाम की औपचारिक घोषणा कर दी गई।

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने भाजपा उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। नीरज के त्यागपत्र देने के कारण ही इस सीट पर उपचुनाव हुआ।

ज्ञात हो कि नीरज शेखर इससे पहले सपा से राज्यसभा सदस्य थे। पिछले दिनों वह सपा और राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल हो गए थे। सिर्फ एक सीट और भाजपा विधायकों की संख्या 300 से ज्यादा होने से नीरज का निर्विरोध निर्वाचित होना तय माना जा रहा था।

उपचुनाव में भाजपा ने नीरज शेखर को ही उम्मीदवार बनाया। उन्होंने 14 अगस्त को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।

Full View

Tags:    

Similar News