इंटरनेट पर 'अय्यारी' के लीक होने पर नीरज पांडे नाराज़
नीरज पांडे की हालिया रिलीज फिल्म 'अय्यारी' इंटरनेट पर लीक हो गई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-20 18:15 GMT
मुंबई। नीरज पांडे की हालिया रिलीज फिल्म 'अय्यारी' इंटरनेट पर लीक हो गई है। इस खबर ने फिल्म की पूरी टीम को हैरत में डाल दिया है और नीरज पांडे सहित फिल्म के सभी कलाकारों के लिए यह एक बड़ा झटका है।
खबर के अनुसार, एक सरकारी बस में 'अय्यारी' का पायरेटेड वर्जन बस में सवार लोगों को दिखाया गया और यह खबर 'अय्यारी' की टीम के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है।
नीरज पांडे इस खबर से बेहद नाराज हैं और उन्होंने जनता सहित सरकार से 'नो टू पायरेसी' की दरख्वास्त की है।
नीरज पांडे ने नाराजगी जताते हुए ट्वीट कर कहा, "दुख की बात है कि इतनी जागरूकता के बावजूद सरकारी बस में पायरेटेड वर्जन दिखाया जा रहा है। इस पर सख्त कदम उठाने का आग्रह करता हूं और साफ शब्दों में नो टू पायरेसी।"