डायमंड लीग लुसाने में हिस्सा ले सकते हैं नीरज
मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे दुनिया के शीर्ष भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा 30 जून को यहां होने वाले वांडा डायमंड लीग के छठे चरण के जरिये फील्ड पर वापसी कर सकते हैं;
लुसाने। मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे दुनिया के शीर्ष भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा 30 जून को यहां होने वाले वांडा डायमंड लीग के छठे चरण के जरिये फील्ड पर वापसी कर सकते हैं।
डायमंड लीग के गत विजेता नीरज ने इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की है, लेकिन आयोजकों ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि वह आयोजन में हिस्सा लेने वाले हैं।
वेबसाइट पर जारी बयान के अनुसार, "भाला फेंक प्रतियोगिता में, भारतीय ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को चेक (गणराज्य) के जाकुब वाडलेच और जर्मनी के जूलियन वेबर का सामना करना है।"
उल्लेखनीय है कि नीरज ने पिछले महीने ट्विटर पर घोषणा की थी कि प्रशिक्षण के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और एहतियात के तौर पर वह नीदरलैंड में एफबीके गेम्स (चार जून) और फिनलैंड में पावो नूरमी खेलों (13 जून) में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।
वह भुवनेश्वर में चल रही राष्ट्रीय अंतरराज्यीय सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भी बाहर रहे हैं।
नीरज ने पांच मई को 88.67 मीटर के थ्रो के साथ दोहा डायमंड लीग में पहला स्थान हासिल कर सीजन की जोरदार शुरुआत की थी।