जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए एक साथ काम करना होगा: पीएम
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) के अवसर पर पृथ्वी को भविष्य की पीढ़ियों को बेहतर ग्रह बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-22 12:20 GMT
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) के अवसर पर पृथ्वी को भविष्य की पीढ़ियों को बेहतर ग्रह बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है।
मोदी ने जोर देकर कहा कि जलवायु परिवर्तन के खतरे को कम करने के लिए लोगों को एक साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि “यह हमारी मां धरा के लिए एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी। ”
यहां एक आधिकारिक बयान में प्रधानमंत्री ने उन सभी व्यक्तियों और संगठनों को बधाई दी जो प्रकृति के साथ सद्भाव को बढ़ावा देने और सतत् विकास सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे थे।