देश में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान आयोग के गठन की जरुरत: पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने देश में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान आयोग के गठन की जरुरत;

Update: 2018-07-03 17:08 GMT

नयी दिल्ली। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने देश में किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए किसान आयोग के गठन की जरुरत बताते हुए आज कहा कि फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढाने को इस बात से नहीं जोड़ा जाना चाहिए कि इससे महंगाई बढेगी । 

 पासवान ने लोजपा के किसान प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि किसानों की अनेक समस्यायें हैं जिनके समाधान के लिए किसान आयोग का गठन होना चाहिए । किसानों की फसलों का एमएसपी निर्धारित करने ,उनके कर्जो की माफी ,आत्महत्या या अन्य समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी किसान आयोग को सौंपी जानी चाहिए । 

उन्होंने कहा कि किसान आयोग के गठन को लेकर किसान प्रकोष्ठ की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया जायेगा और उसकी एक प्रति सरकार को भी दी जायेगी ।

उन्होंने कहा कि किसानों की आत्महत्या के हरेक मामलों की जांच करायी जानी चाहिए ताकि उसके कारणों का पता चल सके । देश में 13 करोड़ परिवार कृषि पर आश्रित हैं और वे अपने कठिन परिश्रम से पूरे देश को भोजन उपललब्ध कराते हैं लेकिन कई बार उन्हें खुद भूखे सोना पड़ता है । 

Full View

Tags:    

Similar News