कश्मीर में धारा 370 को हटाना जरूरी, जन जन की आवाज- इन्द्रेश कुमार
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इन्द्रेश कुमार ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35ए को हटाना जरुरी बताते हुए कहा है कि अब यह जन जन की आवाज बन गई है। ;
जयपुर । मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इन्द्रेश कुमार ने कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35ए को हटाना जरुरी बताते हुए कहा है कि अब यह जन जन की आवाज बन गई है।
कुमार आज यहां लोकसभा चुनावों में हिन्दुस्तान को मजबूत करने के लिए हम हिन्दुस्तानियों की भागीदारी को लेकर आयोजित प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कश्मीर में विदेशी ताकतों के एजेंट है, वे अलग संविधान, अलग प्रधानमंत्री, अलग झंडे के साथ जीना चाहते है, लेकिन अब आवाज उठी है कि देश में एक संविधान, एक प्रधानमंत्री एवं एक झंडा होना चाहिए और कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35ए हटाना जरुरी है और अब यह जनजन की आवाज बन गई है। उन्होंने कहा कि जब हर कश्मीरी के लिए जयपुर या पूरा हिन्दुस्तान खुला है, तो अन्य हिन्दुस्तानियों के लिए कश्मीर बंद नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखंडता के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए।