खनन कार्य तेज करने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खानों की नीलामी के बाद उनके खनन के काम में तेजी लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत बताई है;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-21 21:41 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खानों की नीलामी के बाद उनके खनन के काम में तेजी लाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने की जरूरत बताई है, श्री मोदी ने कोयला तथा अन्य खनिज ब्लाकों की नीलामी पर सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा आज यहां उनके समक्ष की गई प्रस्तुति के बाद यह बात कही ।
प्रधानमंत्री ने खनिज की संभावना वाले क्षेत्रों के सर्वेक्षण और नक्शे तैयार करने के दौरान खान से जुडे विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय की भी जरूरत बतायी । प्रधानमंत्री उज्जवल डिस्काम आश्वासन योजना (उदय) की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे ।
बैठक में ऊर्जा एवं खान मंत्री पीयूष गाेयल ,प्रधानमंत्री कार्यालय समेत विभिन्न विभागों के तथा नीति आयोग के अधिकारी मौजूद थे ।