पूर्वोत्तर में विकास के लिए ध्यान केंद्रित करने की जरुरत: जितेंद्र

पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने क्षेत्र के चौतरफा विकास को नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता करार दिया;

Update: 2018-04-09 13:58 GMT

नयी दिल्ली। पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने क्षेत्र के चौतरफा विकास को नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता करार देते हुए आज कहा कि पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में विकास की बाधाओं को तलाशने, संसाधनों में सामंजस्य बनाने तथा नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने की जरुरत है।

डा. सिंह और नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने यहां एक संंवाददाता सम्मेलन में यह टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों की विकास परियोजनाओं पर बल देने के लिए विशेष नीति तैयार की है। इसके लिए नीति आयोग में एक विशिष्ठ प्रकोष्ठ का गठन किया है। इसके पहली बैठक कल अगरतला में आयोजित की जाएगी। इस प्रकोष्ठ का गठन इस वर्ष फरवरी में किया गया था। 

बैठक की अध्यक्षता डा. सिंह तथा कुमार संयुक्त रुप से करेंगे। बैठक में पूर्वोत्तर राज्यों के सभी मुख्यमंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय , पूर्वोत्तर परिषद के वरिष्ठ अधिकारी तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे। 

डा. सिंह ने बैठक के एजेंडा का खुलासा करते हुए बताया कि सरकार की प्राथमिकता क्षेत्र में विकास की परियोजना को वास्तविकता में जमीन पर उतारना है। इसके लिए सरकार ने विशेष नीति बनाई है। 
 

Tags:    

Similar News