युवाओं को रोजगार, शिक्षण में लर्निंग में जोर देने की जरुरत : विनय पाठक

जीएनआईओटी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में एआईसीटीई तथा एकेटीयू के सहयोग से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार टेक्नॉलॉजी एण्ड ट्रस्ट विषय का शुभारंभ;

Update: 2017-12-29 13:18 GMT

ग्रेटर नोएडा। जीएनआईओटी कॉलेज के कंप्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग विभाग में एआईसीटीई तथा एकेटीयू के सहयोग से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार टेक्नॉलॉजी एण्ड ट्रस्ट विषय का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुलपति एकेटीयू डॉ. विनय पाठक, मुख्य वक्ता प्रो. ब्रह्मजीत सिंह इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन विभाग एनआईटी कुरुक्षेत्र, प्रो. विनीत कंसल डीन यू.जी.इंटरप्रिन्युरशिप  एकेटीयू, संस्थान के चेयरमैन बीएल.गुप्ता,  वाईस चेयरमैन राजेश गुप्ता, मैनेजमेंट ग्रुप सदस्य बजरंग लाल गुप्ता, गौरव गुप्ता, जेएस.रावल निदेशक डॉ. रोहित गर्ग, प्रोग्राम के संयोजक डॉ. आरडी. तिवारी, सह संयोजक डॉ. सुधीर कुमार तथा डीन एकेडमिक डॉ. विनय गोयल ने दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर डीन, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, फैकल्टी मेंबर्स तथा एनसीआर के अन्य कालेजों के निदेशक, विभागाध्यक्ष व फैकल्टी मौजूद थे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि तकनीकी का इस्तेमाल उभरते स्टार्टअप के लिए संशोधन उपलब्ध कराना, युवाओं के लिए इन्क्यूबेशन की सुविधा तथा भारी संख्या में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने पर जोर दिया तथा शिक्षकों को शिक्षण से ज्यादा लर्निंग व इन्नोवेशन पर ध्यान देने के लिए कहा।

उद्घाटन भाषण में संस्थान के चेयरमैन बीएल. गुप्ता ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा संस्थान ऐसे हर काम को बढ़ावा देता आया है और आगे भी करता रहेगा। हमारा मकसद हमेशा देश को बेहतरीन इंजीनियर देना है। मुख्य वक्ता प्रो. ब्रह्मजीत सिंह ने दिसराप्तिव टेक्नोलॉजी स्मार्ट मटेरियल्स, रिन्यूएबल एनर्जी, क्लाउड कंप्यूटिंग, इन्टरनेट ऑफ थिंग्स के विभिन्न आयामों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आरडी. तिवारी ने विस्तार से बताया कि संगोष्ठी में देश विदेश की विभिन्न युनिवर्सिटी एवम इंस्टीट्यूट आदि से सौ शोध पेपर आए है।

कांफें्रस के पहले दिन क्लाउड कंप्यूटिंग एण्ड डेटा साइंस, एडवांस मैन्युफैक्चरिंग एण्ड ऑप्टिमाइजेशन तकनीक, नेटवर्क एण्ड इनफार्मेशन सिक्युरिटी और डिजिटल डिजाईन, कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एण्ड पॉवर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि विषयों पर विशेषज्ञों ने विस्तार पूर्वक बताया।

Full View

Tags:    

Similar News