ग्रामीणों की जरुरतों को आर्थिक गतिविधियों से जोड़ने की जरुरत : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका और रहन-सहन का तरीका बदल रहा हैं और बुनियादी जरूरतों को मुख्‍यधारा की आर्थिक गतिविधियों के साथ जोड़े जाने की आवश्‍यकता है;

Update: 2018-04-22 20:56 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका और रहन-सहन का तरीका बदल रहा हैं और बुनियादी जरूरतों को मुख्‍यधारा की आर्थिक गतिविधियों के साथ जोड़े जाने की आवश्‍यकता है। 

श्री मोदी ने ‘नरेन्‍द्र मोदी ऐप’ के जरिए भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और वि‍धायकों को संबोधित करते हुए कहा कि कौशल विकास पर अधिक ध्‍यान देने की जरूरत है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को आय अर्जन में मुद्रा योजना से सहायता मिल रही है और इस योजना से 11 करोड़ लोग पहले ही लाभान्‍वित हो चुके हैं। 

उन्‍होंने कहा कि स्‍व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं विभिन्‍न क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर पैदा कर रही हैं। प्रत्‍येक विधायक को अपने निर्वाचन क्षेत्र के कम से कम एक गांव का विकास कार्य अपने हाथ में लेना चाहिए ताकि गांव का विकास हो सके। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार गांवों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र खोलना चाहती है ताकि लोगों को इलाज की सुविधाएं मिल सकें। सरकार बच्‍चों की शिक्षा, युवाओं के लिए अवसरों और बुजुर्गों के लिए इलाज पर अधिक ध्‍यान दे रही है। उन्होंने कहा कि गांव का विकास का काम केवल सरकार का नहीं है और ना ही यह केवल बजट से हो सकता है,बल्कि इसके लिए लोगों को भी अपने अधिकारों और कर्तव्‍यों के बारे में जागरूक होने की जरूरत है।

Full View

Tags:    

Similar News