गरीबी , प्रदूषण से निपटने के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत : वेंकैया

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गरीबी उन्मूलन और प्रदूषण नियंत्रण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए गुरुवार को संयुक्त इच्छा शक्ति, समग्र बुद्धिमत्ता और साझा संसाधनों के इस्तेमाल का आह्वान किया;

Update: 2018-10-12 00:59 GMT

चेन्नई। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने गरीबी उन्मूलन और प्रदूषण नियंत्रण जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए गुरुवार को संयुक्त इच्छा शक्ति, समग्र बुद्धिमत्ता और साझा संसाधनों के इस्तेमाल का आह्वान किया। श्री नायडू ने यहां प्रेसीडेंसी कॉलेज के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि इन बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त प्रयास की जरूरत है। उन्हाेंने कहा, “हमारा देश कई चुनौतियों का सामना कर रहा है जिनमें गरीबी और पर्यावरणीय प्रदूषण जैसी समस्याएं शामिल हैं।”

उन्होंने कहा कि इन चुनौतियों से किसी भी प्रकार से आसानी से नहीं निपटा जा सकता है और न ही कोई अकेला व्यक्ति इनसे निपट सकता है। इसके लिए संयुक्त इच्छा शक्ति, समग्र बुद्धिमत्ता और साझा संसाधनों की जरूरत होगी। 

उपराष्ट्रपति ने उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा,“हम आज ‘टीम इंडिया’ का निर्माण कर रहे हैं जहां विकास समेकित और समावेशी है। इस काम के लिए आपका पूरा समर्पण और छोटे लेकिन महत्वपूर्ण त्याग की जरूरत होगी।”

Full View

Tags:    

Similar News