मौजूदा समय में सतत युद्ध अभ्यास की जरूरत: बिपिन रावत

 थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि मौजूदा समय में सतत युद्ध अभ्यास की जरूरत है। ;

Update: 2017-11-28 17:43 GMT

इंदौर।  थल सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि मौजूदा समय में सतत युद्ध अभ्यास की जरूरत है। जनरल रावत ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के महू स्थित इन्फेंट्री स्कूल में चल रही 34वीं इन्फेंट्री कमांडर्स कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि युद्ध अभ्यास से अधिकारियों की संचालन शक्ति मजबूत होगी, जो भविष्य के लिए जरूरी है। महू इन्फेंट्री स्कूल से प्राप्त आधिकारिक जानकारी अनुसार तीन दिवसीय 34वीं इन्फेंट्री कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में जनरल  रावत ने इन्फेंट्री के आधुनिकीकरण से जुड़े मुद्दे, प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास तथा भविष्य के दृष्टिकोण पर विचार विमर्श किया।

 

Tags:    

Similar News