महिलाओं की बेहतरी के लिए खुद पर बदलाव लाने की जरूरत : एडीजी

महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (डब्ल्यूसीएसओ) की एडीजी नीरा रावत ने कहा कि महिलाओं की बेहतरी के लिए खुद में बदलाव लाने की जरूरत है;

Update: 2021-02-05 23:30 GMT

लखनऊ। महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (डब्ल्यूसीएसओ) की एडीजी नीरा रावत ने कहा कि महिलाओं की बेहतरी के लिए खुद में बदलाव लाने की जरूरत है। एडीजी नीरा रावत आज यहां महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन यूनिसेफ के सहयोग से वैचारिक समागम को संबोधित कर रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "हमारा उद्देश्य महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक सुरक्षित इको सिस्टम प्रदान करना है। आज, हम महिलाओं के प्रति लोगों की मानसिकता को बदलने और उनके दिमाग को प्रभावित करने के तरीकों का पता लगाने के लिए एकत्र हुए हैं।"

कहा कि हमें परिवार के पारंपरिक दिमाग के सेट को बदलने की जरूरत है और महिलाओं की बेहतरी के लिए खुद घर पर बदलाव लाने के लिए एक प्रभाव बनाना है। इसका मतलब है कि घर पर ही बदलाव शुरू होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा, गरिमा और सशक्तिकरण के लिए 24 विभागों को एक साथ लाने के लिए मिशन शक्ति अभियान शुरू किया।

रावत ने कहा कि आज के वैचरिक समागम के बाद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने महिलाओं और बाल सुरक्षा और सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर ब्रेन स्टर्मिग की है। हम सभी ने एक छोटा कोर समूह बनाने पर सहमति व्यक्त की है, ताकि हमारे प्रयास केंद्रित हों और हम समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने में सक्षम हों। हर कदम पर महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा का भरोसा दिला सकें।

Full View

Tags:    

Similar News