बिहार उपचुनाव में  करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ

उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा और बिहार में एक संसदीय और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। लेकिन दोनों राज्यों में उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में रूचि न के बराबर रही।;

Update: 2018-03-11 19:02 GMT

नई दिल्ली।  उत्तर प्रदेश में दो लोकसभा और बिहार में एक संसदीय और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ। लेकिन दोनों राज्यों में उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में रूचि न के बराबर रही।

बिहार में जहानाबाद, भभुआ विधानसभा सीट और अररिया लोकसभा सीट पर मतदान 50 प्रतिशत के करीब पहुंचा तो वही योगी के गढ़ गोरखपुर और फूलपुर में वोट प्रतिशत काफी कम रहा हैं।

बिहार उपचुनाव में  अररिया लोकसभा सीट पर 57 प्रतिशत, भभुआ में 54 और जहानाबाद विधानसभा सीट के लिए 50 फीसदी वोटिंग हुई है। यहां यूपी से ज्यादा वोटिंग हुई है।

आपको बतादें कि यह उपचुनाव फाइनल से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। इसमें नीतीश और तेजस्वी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। लालू के जेल जाने के बाद पार्टी की कमान तेजस्वी के हाथ में आ गई है।

 

Tags:    

Similar News