अमेरिका के एरिजोना में भुखमरी से 200 घोड़े मृत पाए गए

अमेरिका के एरिजोना में लगभग 200 घोड़े मृत पाए गए। स्थानीय नेताओं का कहना है कि सूखे और भुखमरी की वजह से इन घोड़ों की मौत हुई है;

Update: 2018-05-06 16:18 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के एरिजोना में लगभग 200 घोड़े मृत पाए गए। स्थानीय नेताओं का कहना है कि सूखे और भुखमरी की वजह से इन घोड़ों की मौत हुई है। 

'सीएनएन' की रिपोर्ट के अनुसार, नवाजो जनजाति के स्वामित्व वाले क्षेत्र में स्थित ग्रे माउंटेन के स्टॉक तालाब की मिट्टी में कुछ घोड़े गर्दन तक धंसे हुए थे। 

 

नवाजो नेशन के उपाध्यक्ष जोनाथन नेज ने जारी बयान में कहा, "ये जानवर जीवित रहने के लिए पानी तलाश रहे थे। इस प्रक्रिया में दुर्भाग्य से घोड़े मिट्टी में धंस गए और कमजोर होने की वजह से खुद को बाहर नहीं निकाल पाए।" 

बयान के अनुसार, घोड़ों के शवों को तेजी से नष्ट करने के लिए उन पर हाइड्रेट चूना डाला जाएगा और उन्हें घटनास्थल पर ही दफनाया जाएगा। 
 

Tags:    

Similar News