एनडीएमसी ने डिजिटल भुगतान के लिए लांच किया क्यूआर कोड

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने रविवार को स्मार्ट पहल की शुरुआत की, जिसके तहत पभोक्ताओं को आसानी से बिलों का डिजिटल भुगतान करने के लिए फ्रिज मैग्नेट वितरित किया जाएगा;

Update: 2018-11-05 00:05 GMT

नई दिल्ली। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने रविवार को स्मार्ट पहल की शुरुआत की, जिसके तहत पभोक्ताओं को आसानी से बिलों का डिजिटल भुगतान करने के लिए फ्रिज मैग्नेट वितरित किया जाएगा। आईटी व सेवाप्रदाता कंपनी साइन कैच की तकनीक वाली इस मैग्नेट में प्रत्येक उपभोक्ता के लिए एक यूनीक बार कोड होगा जिसमें उनकी खाता संख्या होगी।

एनडीएमसी ने कहा, "बिजल और पानी के बिलों के लिए उपभोक्ता को अलग-अलग मैग्नेट प्रदान किए जाएंगे।"

एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ता ये मैग्नेट अपने घरों में रेफ्रिजरेटर पर चिपका कर रख सकते हैं और अपने स्मार्टफोन मैग्नेट पर क्यूआर कोड को स्कैन करके तुरंत अपना बिल जान सकते हैं। 

शुरुआत में 25,000 उपभोक्तओं को ये मैग्नेट बांटा जाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News