एनडीएमए के स्थापना दिवस का उद्घाटन करेंगे : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 13वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे;

Update: 2017-09-27 21:56 GMT

 नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के 13वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस वर्ष के स्थापना दिवस की थीम है 'स्कूल सुरक्षा'। गृह मंत्रालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, एनडीएमए ने फरवरी, 2016 में स्कूल सुरक्षा नीति पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशा-निर्देश जारी किया था। इस दिशा-निर्देश का उद्देश्य देश के स्कूलों में जोखिम झेलने की क्षमता को सुदृढ़ बनाना है। स्कूल किसी समुदाय के लिए जीवन ढांचा होते हैं और अध्ययन अध्यापन के लिए स्कूलों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है। हाल के वर्षो में पूरे विश्व में स्कूलों की असुरक्षा के कारण बच्चों पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। इसलिए बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना आवश्यक है।

स्थापना दिवस में सभी हितधारक देश में स्कूल सुरक्षा नीति को लागू करने के लिए रोड मैप, अपनी भूमिका और महत्वपूर्ण चुनौतियों पर विचार-विमर्श करेंगे।

बोट सुरक्षा तथा सांस्कृतिक विरासत स्थल सुरक्षा पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन दिशा-निर्देश और 2015 की चेन्नई बाढ़ पर अध्ययन रिपोर्ट जारी किए जाएंगे।

Tags:    

Similar News