महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे राकांपा, कांग्रेस : पाटिल
महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल कांग्रेस जनता के जनादेश के बाद विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे;
मुंबई। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख जयंत पाटिल ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी और सहयोगी दल कांग्रेस जनता के जनादेश के बाद विधानसभा में विपक्ष में बैठेंगे।
श्री पाटिल की यह टिप्पणी राज्य में सरकार गठन में शिवसेना का राकांपा द्वारा समर्थन किये जाने की संभावना की अटकलों के बीच आई है। दरअसल, अगली सरकार में सत्ता की साझेदारी को लेकर शिवसेना के नेता उद्धव ठाकरे के उसके सहयोगी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं।
श्री पाटिल ने कहा, “हमें जनादेश विपक्ष में बैठने के लिए मिला है और हम उस कर्तव्य काे निभाऐंगे।’’
राकांपा के वरिष्ठ नेता अजीत पवार ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार की गलतियों को उजागर करेगी। श्री पवार ने विपक्ष में बैठने का संकेत देते हुए कहा, “हम इस पर नजर रखेंगे कि क्या सरकार सही दिशा में काम कर रही है या नहीं? हम सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की ओर से समाज के किसी भी तबके के साथ कोई अन्याय नहीं हो।”