एनसीसी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सलब सोनल ने प्रशिक्षण शिविर का किया दौरा

डीपीएस ग्रेटर नोएडा में 40वीं उ.प्र. बटालियन एनसीसी सिकन्द्राबाद की तरफ से आयोजित प्रशिक्षण शिविर का ब्रिगेडियर सलब सोनल एनसीसी ग्रुप कमांडर गाजियाबाद ने निरीक्षण किया

Update: 2023-06-15 06:31 GMT

ग्रेटर नोएडा। डीपीएस ग्रेटर नोएडा में 40वीं उ.प्र. बटालियन एनसीसी सिकन्द्राबाद की तरफ से आयोजित प्रशिक्षण शिविर का ब्रिगेडियर सलब सोनल एनसीसी ग्रुप कमांडर गाजियाबाद ने निरीक्षण किया।

एनसीसी कैडेटस द्वारा गार्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया, गार्ड ऑफ़ ऑनर में गलगोटिया विश्वविद्यालय, नोएडा इन्टरनेशनल विश्वविद्यालय, डीपीएस स्कूल ग्रेटर नोएडा, एमबी पीजी सिकन्द्राबाद आदि के कैडेटस ने भाग लिया।

 

तत्पश्चात् एनसीसी ग्रुप कमाडर ने विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण गतिविधियों का भी व्यौरा लिया। कमाडर साहब ने सभी एनसीसी कैडेटस, आफीसर्स, स्टाफ को सम्बोधित किया और कैडेटस को जीवन में एनसीसी और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि एनसीसी विश्व का सबसे बडा यूनिफार्म ऑर्गेनाइज़ेशन है। यहाँ से हमें भारतीय सशस्त्र सेनाओं में जाने का अवसर मिलता है।

उन्होंने विभिन्न प्रकार की प्रशिक्षण गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। जैसे कि रि-पब्लिक-डे कैम्प, थलसेना कैम्प, फायरिंग इत्यादि में कैडेटस को इनमें बढ-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया, साथ ही साथ प्रशिक्षण शिविर में हो रहे क्रिया-कलापों की सराहना की।

उन्होंने आगे कहा कि आप सभी कैडेटस ने अपने जीवन में अनुशासन की परिधि में रह कर कठिन परिश्रम करके सदैव देश सेवा के लिये त्तपर रहना है। यही आपके जीवन का मुख्य उद्देश्य है।

Full View

Tags:    

Similar News