एनसीसी कैडेट्स को स्वास्थ्य व खेल के प्रति किया गया जागरुक
31वीं उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय- संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में चल रहे छटें दिन सुबह व्यायाम के साथ प्रारम्भ हुआ;
ग्रेटर नोएडा। 31वीं उ.प्र. कन्या वाहिनी एनसीसी का दस दिवसीय- संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, रेयान इन्टरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा में चल रहे छटें दिन शनिवार को सुबह व्यायाम के साथ प्रारम्भ हुआ।
इसके बाद प्रतिभागी एनसीसी कैडिटों को शिविर में शारीरिक प्रशिक्षण, हथियार की जानकारी, ड्रिल, मेप रीडिंग, फील्ड काफट, फायरिंग व आब्सटेकल का प्रशिक्षण दिया गया। इसी के साथ प्रतियोगी भावनाओं को विकसित करने के लिये रस्सा कसी एवं बॉलीबाल प्रतियोगिताओं को भी कराया गया।
शिविर का छटा दिन हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। एनसीसी कैडिटस को स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के बारे में व्याख्यान दिया, जिसमें स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिये बताया गया। कैडेट्स को बताया गया कि पर्याप्त पानी पीना, रात में अच्छी नींद लेना, ताजा भोजन ग्रहण करे, जंक फूड से परहेज करना एवं जीवन में स्वच्छ रहने की भी जानकारी आदि दी गयी।
जिसके लिये कैम्प कमांडेट कर्नल राजीव शर्मा द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।