एनसीसी कैडेट को कोविड-19 से लड़ने के लिए किया जा सकता है तैनात

रक्षा मंत्रालय ने यहां गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए नागरिक प्रशासन को नेशनल कैडेट कोर्प्स(एनसीसी) की सेवा मुहैया कराई जा सकती है;

Update: 2020-04-02 23:29 GMT

नई दिल्ली। रक्षा मंत्रालय ने यहां गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस से लड़ने के लिए नागरिक प्रशासन को नेशनल कैडेट कोर्प्स(एनसीसी) की सेवा मुहैया कराई जा सकती है।

मंत्रालय ने एनसीसी कैडेट के अस्थायी तैनाती को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि महामारी से लड़ने के लिए राहत प्रयासों को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

रक्षा मंत्रालय के अधीन काम करने वाला एनसीसी सशस्त्र बल की युवा इकाई है और प्राय: यह कई बार समाज सेवा और सामुदायिक गतिविधि में शामिल होते हैं। कई बार एनसीसी राष्ट्रीय आपदा के समय भी काफी सहयोग करती है।

दिशानिर्देश के अनुसार, कैडेट को कानून व प्रशासन संभालने या फिर सक्रिय सैन्य कार्यो के लिए नहीं तैनात किया जा सकता है। केवल 18 वर्ष से उपर के वरिष्ठ संकाय के वालंटियर कैडेट को तैनात किया जाएगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News