एनसीबी ने ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया, 100 ग्राम मेफ्रेडोन बरामद

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके प्रमुख ड्रग कार्टेल से जुड़े होने का संदेह है;

Update: 2021-02-07 23:56 GMT

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दो कुख्यात ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके प्रमुख ड्रग कार्टेल से जुड़े होने का संदेह है। एक शीर्ष अधिकारी ने रविवार को यहां इसकी जानकारी दी। एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कहा, "आरोपी इब्राहिम मुजावर, उर्फ इब्राहिम कास्कर को जोगेश्वरी में छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया, उसके पास से प्रतिबंधित 100 ग्राम मेफ्रेडोन (एमडी)और एक मर्सिडीज कार जब्त की गई।"

वानखेड़े ने कहा, "इब्राहिम इस कार का इस्तेमाल अपने हाई-प्रोफाइल ग्राहकों को ड्रग्स देने और वितरित करने के लिए कर रहा था।"

पूछताछ के बाद, आरोपी ने खुलासा किया कि जब्त किया गया एमडी दक्षिण मुंबई के डोंगरी के आसिफ राजकोटवाला नाम के एक अन्य पैडलर से लिया गया था।

तेजी से कार्रवाई करते हुए, एनसीबी ने राजकोटवाला को पकड़ा और उसके कब्जे से थोड़ी मात्रा में 'चरस' बरामद की।

दोनों पिछले एक साल से साथ काम कर रहे थे और इब्राहिम भी हिस्ट्रीशीटर निकला।

वानखेड़े ने कहा कि वह पुलिसकर्मियों पर हमले और हत्या के प्रयास के मामले में जमानत पर है। आगे की जांच जारी है।

Full View

Tags:    

Similar News