कश्मीर उपचुनावों में नेकां और कांग्रेस एक-एक सीट पर लड़ेगी
उमर अब्दुल्ला ने आज घोषणा की कि नेकां और कांग्रेस राज्य की दो लोकसभा सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी और डाॅ फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से जबकि गुलाम अहमद मीर अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-03-15 14:40 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के कार्यकारी अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आज घोषणा की कि नेकां और कांग्रेस राज्य की दो लोकसभा सीटों पर गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी और डाॅ फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर से जबकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख गुलाम अहमद मीर अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगे।
अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों पार्टियां एक-एक सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुई है। उन्हाेंने कहा कि नेकां ने उम्मीदवारों के चयर और कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष डा.फारूक अब्दुल्ला को अधिकृत किया था। नेकां और कांग्रेस की बैठक के बाद दोनाें पार्टियां विपक्ष के वाेटों को बंटने से रोकने के लिए गठबंधन करने पर सहमत हुई।