आरबीआई की नीति से एनबीएफसी का ऋण हो सकता है महँगा
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (एनबीएफसी-एमएफआई) के लिए आधार दर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-28 15:38 GMT
मुंबई। रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी-माइक्रो फाइनेंस संस्थानों (एनबीएफसी-एमएफआई) के लिए आधार दर में 0.10 प्रतिशत की वृद्धि की है जिससे इनके ऋण महँगे होने की संभावना है।
केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को बताया कि अक्टूबर-दिसम्बर तिमाही के लिए एनबीएफसी-एमएफआई की आधार दर 9.02 प्रतिशत तय की गयी है। जून-सितम्बर की तिमाही में आधार दर 8.92 प्रतिशत थी।
आरबीआई हर तिमाही के आखिरी कार्यदिवस पर अगली तिमाही के लिए एनबीएफसी-एमएफआई के लिए आधार दर तय करता है। यह देश के पाँच सबसे बड़े बैंकों की चालू तिमाही की ब्याज दर का औसत होता है।