हरियाणा में मिली जीत के बाद पीएम मोदी से मिलने पहुंचे नायब सिंह सैनी

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है;

Update: 2024-10-09 10:30 GMT

नई दिल्ली। हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद शुरू हो गई है। वहीं कांग्रेस-एनसी के गठबंधन को जम्मू-कश्मीर में बहुमत हासिल हुआ है। अब इन चुनावी नतीजों के बाद हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में सियासत तेज हो गई है। कहीं जश्न का माहौल है तो कहीं आत्ममंथन का दौर चल रहा है।

नायब सिंह सैनी दिल्ली पहुंच चुके हैं, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं। माना जा रहा है कि हरियाणा जीत के बाद उनकी तरफ से हाईकमान के तमाम नेताओं से मिला जाएगा। पीएम पहले ही सैनी को जीत की बधाई दे चुके हैं।

वहीं, हरियाणा हारने पर कांग्रेस के भीचर घमासान मच गया है. हार की वजहें तलाशी जा रही हैं और एक-दूसरे पर दोष मढ़ा जा रहा है. वहीं, भाजपा का कहना है कि नायाब सिंह सैनी ही सीएम रहेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News