दंतेवाड़ा में रेलवे ट्रैक के कार्य में लगे वाहनों में नक्सलियों ने लगाई आग
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नेरली एवं भांसी रेलवे ट्रैक के दोहरी ट्रैक के निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों को नकिसलियों ने आग लगा दी;
By : एजेंसी
Update: 2021-02-10 17:32 GMT
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के नेरली एवं भांसी रेलवे ट्रैक के दोहरी ट्रैक के निर्माण कार्य में लगे चार वाहनों को नकिसलियों ने आग लगा दी है।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने घटना की पृष्टि करते हुए आज बताया कि नक्सली रेलवे के डबल लाइन की शुरूआत से ही विरोध कर रहे हैं और कल शाम नक्सलियों ने साइड में चल रहे काम पर आकर चार वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 13 से 20 माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।