नक्सलियों ने जेसीबी मशीन में आग लगाई
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के नेरली-धुरली प्रोजेक्ट में काम पर लगे एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-29 14:37 GMT
दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के नेरली-धुरली प्रोजेक्ट में काम पर लगे एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि यह घटना कल देर रात घटित हुई है। रात होने के कारण मौके पर मजदूर या वाहन के चालक नहीं थे। इसलिए किसी भी जनहानि की कोई सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस और सुरक्षाबलों का दस्ता तैनात है और मामले की तहकीकात की जा रही है। इस घटना से इलाके में भय का माहौल व्याप्त है।