नक्सलियों ने की आरक्षक की गला रेतकर हत्या
छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर दी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-08 15:26 GMT
बीजापुर। छत्तीसगढ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममता से हत्या कर दी।
जांगला पुलिस के मुताबिक सहायक आरक्षक राजू लेकाम भैरमगढ़ थाने में पदस्थ था। वह छुट्टियां मनाने जांगला के पोटेनार स्थित अपने घर आया था।
नक्सलियों को उसके आने की भनक लग गयी थी। कल देर शाम वह घर से कुछ काम से बाहर निकला था, इस दौरान नक्सलियों ने मौका देख उसकी गला रेतकर हत्या कर दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने पुष्टि करते हुए बताया कि जवान छुट्टी पर घर गया था। रविवार शाम अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी। प्रथमदृष्टया हत्या नक्सलियों द्वारा किया जाना प्रतीत हो रहा है, मामले की जांच की जा रही है।