नक्सलियों ने किया चौकीदार और मजदूर का अपहरण
बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी का चौकीदार और एक मजदूर का नक्सलियों ने कल देर रात अपहरण कर लिया;
गया। बिहार में उग्रवाद प्रभावित गया जिले के परैया थाना क्षेत्र में पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी का चौकीदार और एक मजदूर का नक्सलियों ने कल देर रात अपहरण कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के करीब 15 हथियारबंद उग्रवादी छह मोटरसाइकिल पर सवार होकर कपसिया गांव स्थित पुल निर्माण में लगी एक निजी कंपनी के बेसकैंप पर पहुंचे ।
इसके बाद नक्सलियों ने कंपनी के एक चौकीदार और तीन मजदूरों का अपहरण कर लिया । माओवादियों ने इनमें से दो मजदूरों को कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया तथा चौकीदार अनेक सिंह और मजदूर योगेन्द्र महतो को अपने साथ ले गये ।
चौकीदार इसी थाना क्षेत्र के उभई गांव का है जबकि मजदूर झारखंड निवासी है ।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान माओवादियों ने बेस कैंप पर मौजूद कर्मचारियों को धमकी देते हुए कहा कि निर्माण कंपनी से लेवी मांगी गयी थी और नहीं देने के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गयीं है।