छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने उखाड़ी रेल पटरी, आवागमन प्रभावित
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा आज सुबह भांसी और कामालुर रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी उखाड़ने से लौह अयस्क से लदी एक मालगाडी पटरी से उतर गई और रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-24 14:00 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलियों द्वारा आज सुबह भांसी और कामालुर रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी उखाड़ने से लौह अयस्क से लदी एक मालगाडी पटरी से उतर गई और रेल मार्ग पर आवागमन प्रभावित हो गया।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि किरन्दुल- विशाखापटनम रेलमार्ग पर भांसी और कामालुर स्टेशन के बीच नक्सलियों ने आज रेल पटरी उखाड़ दी, जिससे लौह अयस्क से लदी एक मालगाड़ी के तीन इंजन सहित 24 डिब्बे पलट गये।
नक्सलियों ने मालगाडी चालक और गार्ड से वाकी टाकी भी लूट लिये हैं। इस मार्ग पर रेल यातायात प्रभावित है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुँच गये हैं। रेलमार्ग को सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इस घटना से रेलवे को करोड़ों रूपयें का नुकसान हुआ है।