छत्तीसगढ में नक्सलियों ने बस को किया आग के हवाले

 छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया;

Update: 2018-01-13 13:20 GMT

सुकमा।  छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। चिंतागुफा पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि शुक्रवार देर शाम माओवादियों ने जिले के दोरनापाल-जगरगुंडा मार्ग पर चिंतागुफा और बुरकापाल सीआरपीएफ कैंप के बीच मुख्य सड़क पर एक यात्री बस को आग के हवाले कर दिया।

नक्सलियों ने जगरगुंडा जा रही एक बस को रोककर पहले यात्रियों को सामान समेत उतारा अौर फिर डीजल टैंक फोड़कर बस फूंक दी।
इसके बाद सभी नक्सली वहां से भाग गए।

आगजनी से दहशतजदा यात्री चिंतागुफा थाने पहुंचे और वारदात की जानकारी दी। माओवादियों ने बीते एक महीने में कोंटा इलाके में आगजनी की चार बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है।

 इसके पहले नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगे कई वाहनों को आग लगा दी थी।

वहीं जिले के किस्टाराम थाना पुलिस ने 17 बड़ी नक्सली वारदातों के आरोपी सोढ़ी प्रकाश समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तीनों को कल न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।

Full View
 

Tags:    

Similar News