नक्सलियों ने निर्माण कार्यों के विरोध में कई वाहनों को आग के हवाले किया

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने निर्माण कार्यों के विरोध में वहां लगे कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।;

Update: 2017-12-30 17:07 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने निर्माण कार्यों के विरोध में वहां लगे कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर तोयलंका में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का काम चल रहा था।

कल देर शाम दर्जन भर हथियारबंद नक्सलियों ने वहां पहुंच कर मजदूरों को धमका कर काम बंद कर दिया और इसके बाद सड़क निर्माण में लगे दो ट्रैक्टरों, 1 जेसीबी मशीन और तीन ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

आगजनी के बाद नक्सलियों ने मजदूरों को सड़क निर्माण कार्यों से दूर रहने की चेतावनी भी दी। दंतेवाड़ा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल ने पुष्टि करते हुए बताया कि तोयलंका में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आगजनी की सूचना मिली है, लेकिन अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितने वाहनों में आगजनी हुई है। नक्सलियों ने पिछले सप्ताह सुकमा जिले में भी निर्माण कार्यों में लगे कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया था।

 

Tags:    

Similar News