सरगुजा में फिर नक्सली दहशत सात ग्रामीणों का अपहरण

 राज्य सरकार जहां एक तरफ नक्सलियों को लगातार खदेड़ने का दावा कर रही है;

Update: 2017-07-25 15:55 GMT

बलरामपुर।  राज्य सरकार जहां एक तरफ नक्सलियों को लगातार खदेड़ने का दावा कर रही है।  वहीं दूसरी तरफ सरगुजा संभाग में नक्सलियों ने फिर से अपने पैर पसारने शुरु कर दिए है।

दरअसल नक्सलियों द्वारा सरगुजा संभाग के बलरामपुर जिले के एक गांव से 7 ग्रामीणों के अपहरण किए जाने की सूचना मिल रही हैं ।इस घटना के बाद अब ऐसा लग रहा है कि नक्सलियों ने बस्तर से अपना रुख बदलते हुए अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग को टारगेट करना शुरु कर दिया है।

फिलहाल इस घटना के सन्दर्भ में जब बलरामपुर एस.पी. डी.आर. आंचला से द्दद्यद्बड्ढह्य.द्बठ्ठ ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जहां की ये घटना बताई जा रही हैं वो गाँव झारखण्ड बार्डर के अंतर्गत आता है और ये गाँव पुलिस कैम्प से 22 किलोमीटर दूर है जहाँ की एप्रोच रोड ठीक नहीं है इस जगह पर हमेशा नक्सलियों का आना-जाना लगा रहता है ।

फ़िलहाल ग्रामीणों के अगुवा होने की किसी प्रकार की घटना की जानकारी हमारे पास नहीं हैं।

Tags:    

Similar News