बिहार के मुजफ्फर में कुख्यात नक्सली गिरफ्तार

 बिहार में मुजफ्फर जिले की पुलिस ने कुख्यात नक्सली एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पोलित ब्यूरो के सदस्य बच्चा प्रसाद उर्फ बलराम जी और उसकी पत्नी हीरामणि उर्फ आशा को आज गिरफ्तार कर लिया;

Update: 2018-08-14 11:47 GMT

मुजफ्फरपुर।  बिहार में मुजफ्फर जिले की पुलिस ने कुख्यात नक्सली एवं भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) पोलित ब्यूरो के सदस्य बच्चा प्रसाद उर्फ बलराम जी और उसकी पत्नी हीरामणि उर्फ आशा को आज गिरफ्तार कर लिया।

सरैया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शंकर झा ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर सरैया थाने की पुलिस ने तड़के रेवाघाट मंदिर के पास से कुख्यात नक्सली बलराम जी और उसकी पत्नी हीरामणि को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने ने बताया कि सरैया पुलिस को सूचना मिली थी कि शहीदी मेला आयोजित करने के उद्देश्य से बलराम जी गुप्त बैठक करने वाला है। 

 झा ने बताया कि वह कई वर्षों से फरार चल रहा था । उन्होंने बताया कि वहीं, दूसरी ओर उसकी पत्नी हीरामणि की तलाश खगड़िया पुलिस को थी।

बलराम जी सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। वह नक्सली साहित्य तैयार करने की जिम्मेदारी निभाता था । उन्होंने बताया कि बलराम जी आन्ध्र प्रदेश एवं पंजाब के जेलों में छह साल से अधिक समय तक रह चुका है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Full View

Tags:    

Similar News