नक्सली हिंसा की घटनाओं में 25 फीसदी की कमी आई: राजनाथ
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 25 फीसदी कमी आयी है;
By : एजेंसी
Update: 2017-06-03 12:31 GMT
नयी दिल्ली। गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश में नक्सली हिंसा की घटनाओं में 25 फीसदी कमी आयी है। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में अपने मंत्रालय के तीन साल के कामकाज का लेखाजोखा पेश करते हुए कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में नक्सली हिंसा की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए रणनीति अपनायी गयी है जिसके परिणामस्वरूप नक्सली हिंसा की घटनाओं में 25 प्रतिशत की कमी आयी है।
उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खात्मे में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए नयी रणनीति अपनायी गयी है, जो प्रभावी साबित हुई है।